रायपुर. बिटकॉइन को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ED-Enforcement Directorate) ने गौरव मेहता के घर 30 घंटे कार्रवाई के बाद कई अहम दस्तावेज और डिजीटल उपकरण जब्त किए. इन सभी को लेकर ईडी के अधिकारी मेहता के घर से रवाना हो गए. ईडी की टीम ने मेहता के घर से लैपटॉप, प्रिंटर भी अपने कब्जे में लिए हैं. ईडी की 8 सदस्यीय टीम दो गाड़ियों में मेहता के घर पहुंची थी. टीम बैंक के ट्राजेक्शन को खंगाल रही है. दूसरी ओर, टीम ने बैंक के अधिकारियों को भी तलब किया है. उनसे बैकों के लेन देन का ब्यौरा मांगा जा रहा है.
इधर, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बिटकॉइन घोटाले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ गए हैं. इसमें कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता नजर आ रही है. पिछले 5 वर्षों में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और रिश्तेदार जेल में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले के आरोपी गौरव मेहता के संबंध भी बघेल से हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि हर आरोपी से भूपेश बघेल का ही कनेक्शन क्यों सामने आ रहा है.
बीजेपी ने कांग्रेस से मांगा जवाब
बीजेपी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हर बड़े घोटाले में कांग्रेस का नाम क्यों आ रहा है. इस पर कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, जहां भी घोटाला होता है, वहां भूपेश बघेल से कनेक्शन होने के आरोप लग जाते हैं. पहले महादेव सट्टा और अब बिटक्वॉइन घोटाला मामले में भूपेश बघेल का नाम सामने आ रहा है.
संजय पर करूंगा मानहानि का केस- पूर्व सीएम बघेल
दूसरी ओर, बीजेपी के आरोपों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौरव मेहता कौन है मैं नहीं जानता हूं. बीजेपी अगर मेरा नाम ले रही है तो किस सबूत के साथ ले रही है. मैं संजय श्रीवास्तव के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करूंगा. बघेल ने कहा कि बिटकॉइन केंद्र सरकार के अधीन आता है. वह देश के बाहर से संचालित होता है. इसमें मेरा नाम क्यों ले रहे हैं. जो गलत है उन पर कार्रवाई करें.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 17:04 IST