जमीनी विवाद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े लोगों में दोनों महिलाएं और एक पुरुष और एक सात साल का बच्चा है। करीब छह घंटे से अधिक समय से मासूम भीषण ठंड में पानी की टंकी पर मौजूद है। बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। वहीं, इस मामले में सुबह खेत में पाइप से पानी ले जा रहे भालपुर निवासी किसान की पाइप दूसरे पक्ष की महिलाओं ने काट दी। इसे लेकर महिलाओं के बीच भी झगड़ा हो गया।
टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना के परिजन राजाराम मीना ने बताया कि महिलाओं के बीच हुए झगड़े की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए छोटा भाई राकेश मेहंदीपुर बालाजी थाने गया था, जिसे पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पानी की टंकी पर चढ़े लोगों का कहना है कि राकेश मीना अभी भी थाने में बंद है, जबकि दूसरे पक्ष ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसके बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को बताया गया लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना, पुलिस हिरासत में बंद राकेश मीना की पत्नी सुनीता और मनीषा पत्नी महेंद्र मीना सहित अन्य परिजनों की मांग है कि पहले राकेश को छोड़ा जाए और दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इन लोगों को टंकी पर चढ़े 13 घंटे से अधिक का समय बीत गया है। प्रशासन ने हर संभव प्रयास कर उन्हें नीचे उतारने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने कहा कि रात की ठंड को देखते हुए लोगों को टंकी के ऊपर कंबल पहुंचा दिए गए थे।