Thursday, November 21, 2024
Homeमध्यप्रदेशDausa News: 13 घंटे से पानी की टंकी पर बच्चे समेत चढ़ा...

Dausa News: 13 घंटे से पानी की टंकी पर बच्चे समेत चढ़ा परिवार, पुलिस की कार्रवाई से नाराज, कहा- पहले मांग मानो

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में दो महिलाएं और एक पुरुष सात साल के बच्चे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचन पर बालाजी पुलिस समेत बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों को नीचे आने के लिए दो बार समझाइश दी गई, लेकिन बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि यह घटना एक ही परिवार के दो लोगों के बीच बुधवार  दोपहर में हुए जमीनी विवाद के कारण हुई। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

जमीनी विवाद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े लोगों में दोनों महिलाएं और एक पुरुष और एक सात साल का बच्चा है। करीब छह घंटे से अधिक समय से मासूम भीषण ठंड में पानी की टंकी पर मौजूद है। बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। वहीं, इस मामले में सुबह खेत में पाइप से पानी ले जा रहे भालपुर निवासी किसान की पाइप दूसरे पक्ष की महिलाओं ने काट दी। इसे लेकर महिलाओं के बीच भी झगड़ा हो गया।

टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना के परिजन राजाराम मीना ने बताया कि महिलाओं के बीच हुए झगड़े की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए छोटा भाई राकेश मेहंदीपुर बालाजी थाने गया था, जिसे पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

पानी की टंकी पर चढ़े लोगों का कहना है कि राकेश मीना अभी भी थाने में बंद है, जबकि दूसरे पक्ष ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसके बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को बताया गया लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना, पुलिस हिरासत में बंद राकेश मीना की पत्नी सुनीता और मनीषा पत्नी महेंद्र मीना सहित अन्य परिजनों की मांग है कि पहले राकेश को छोड़ा जाए और दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इन लोगों को टंकी पर चढ़े 13 घंटे से अधिक का समय बीत गया है। प्रशासन ने हर संभव प्रयास कर उन्हें नीचे उतारने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने कहा कि रात की ठंड को देखते हुए लोगों को टंकी के ऊपर कंबल पहुंचा दिए गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments