जांजगीर चांपा. वैसे तो ऑपरेशन का नाम सुनते ही मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, लेकिन चांपा के एक निजी नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर का वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑपरेशन के दौरान एक 75 साल का मरीज ‘तू 16 बरस की मै 17 बरस’ का गाना गाते हुए दिख रहा है, मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले सर्जन भी खुश दिख रहे हैं.
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर के एक निजी नर्सिंग होम NKH अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऑपरेशन के दौरान मरीज गाना गाते हुए नजर आ रहा है. बताया गया है कि मरीज सक्ती जिले के हसौद का रहने वाला है और उसकी उम्र 75 साल है.
डॉक्टर भी हुए खुश
मरीज गंगाराम यादव हर्निया के इलाज के लिए चांपा के NKH अस्पताल में आया हुआ था जहां उन्हें जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गई. जब डॉक्टर के द्वारा गंगाराम का ऑपरेशन किया जा रहा था तब ऑपरेशन के दौरान गंगाराम बड़े ही आराम से खुशमिजाज अंदाज में मास्क को अपनी आंखों से ढके हुए और गाना गा रहा था कि ‘तू 16 बरस की मैं 17 बरस का मिल न जाए नैना’. मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले सर्जन भी मुस्कुराने लगे. वहीं, गंगाराम गाना गाने के बाद डॉक्टरों से चर्चा भी कर रहा है. डॉक्टर ने बताया कि अभी गंगा राम यादव का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 14:41 IST