Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़MP-CG Exit Poll: उपचुनाव में बीजेपी का बजेगा डंका या कांग्रेस बचा...

MP-CG Exit Poll: उपचुनाव में बीजेपी का बजेगा डंका या कांग्रेस बचा लेगी साख

भोपाल/रायपुर. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी हैं. इस बीच 20 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों का एग्जिट पोल भी आ जाएगा. इस एग्जिट पोल से अनुमान लग जाएगा कि तीन सीटों पर उपचुनाव में आखिर बाजी कौन मारेगा? गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की विजयपुर, बुधनी और छत्तीसगढ़ की दक्षिम रायपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल से पता चल जाएगा कि बीजेपी विजय का डंका बजाएगी या कांग्रेस अपनी साख बचाने में कामयाब होगी.

बता दें, विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के राम निवास रावत का मुकाबला मुकेश मल्‍होत्रा से हुआ. जबकि, बुधनी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और समाजवादी पार्टी के अर्जुन आर्य के बीच चुनावी जंग हुई. वोटिंग से पहले बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी में बगावत भी दिखाई दी थी. बुधनी में 20 प्रत्याशी मैदान में थे. 25 प्रत्याशियों ने 30 फॉर्म दाखिल किए थे. उनमें से 3 फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे. बुधनी विधानसभा सीट पर जिन उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए हैं उनमें आम आदमी पार्टी के योगेश कुमार साहू, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के दिनेश कुमार जैन, निर्दलीय अजय सिंह के नाम शामिल थे. सपा के अर्जुन आर्य के चुनावी मैदान में उतरने से यहां मामला दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया था.

बीजेपी का गढ़ है ये सीट
इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के बीच चुनावी जंग हुई. बता दें, यह सीट बीजेपी गढ़ है. यहां केंद्रीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है. इसलिए यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपना गढ़ बचाती है या कांग्रेस इस सीट पर विजय हासिल करती है. हालांकि, दोनों पार्टियां इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments