कोरबा. कोरबा जिला मुख्यालय के निकट सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बीच में स्थित रानी झरना एक अद्भुत जलप्रपात है. यह झरना लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो दर्शकों के लिए मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है. स्थानीय ग्राम अजगरबहार के निवासियों द्वारा खोजे गए इस झरने का अलौकिक सौंदर्य तीन सुरम्य पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है.
रोमांच से भरा है ट्रैकिंग
रानी झरना तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को करीब 3 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर घने जंगलों से गुजरना पड़ता है. यह यात्रा काफी रोमांच से भर है. ट्रैकिंग के दौरान पर्यटक प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं, इसमें उबड़-खाबड़ पगडंडिया और जंगलों से गुजरने वाली हरी-भरी पगडंडियां शामिल हैं.
सुरक्षा का ध्यान रखना है आवश्यक
जंगल के बीचों-बीच स्थित इस झरने तक पहुंचने के लिए चुनौतियां का सामना करना पड़ता है. यहां जीव-जंतु और अन्य प्राकृतिक खतरों के कारण सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है. इसीलिए प्रशासन ने यहां आने और लौटने के लिए समय निर्धारित किया गया है. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ही पर्यटकों को वापस लौटना होता है क्योंकि शाम होते ही जंगली जानवरों की सक्रियता बढ़ जाती है.
रास्ता भटकने की रहती है संभावना
रानी झरना हर मौसम में खुला रहता है और यहां 12 महीने पानी गिरता रहता है. हालांकि, बारिश के मौसम में जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए, यात्रा से पहले स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी लेना आवश्यक है. झरने तक पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना होता है, जिससे रास्ता भटकने की संभावना होती है. ऐसे में स्थानीय निवासियों या गाइड की मदद लेने की सलाह दी जाती है.
घने जंगलों से होकर गुजरता है रास्ता
यह जलप्रपात बिलासपुर से लगभग 120 किलोमीटर, कोरबा से 25 किलोमीटर और अंबिकापुर से 160 किलोमीटर दूर स्थित है. अजगरबहार तक पहुंचने के लिए आप निजी वाहन, टैक्सी या बाइक का उपयोग कर सकते हैं. यहां से आगे का रास्ता ट्रैकिंग कर के ही तय करना होता है. शुरू के 500 मीटर का रास्ता आसान है, लेकिन इसके बाद की यात्रा में आपको पत्थरों, घने जंगलों से गुजरना होता है.
Tags: Korba news, Local18, Tourist spots
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 19:25 IST