सेंट नार्बट स्कूल की बिल्डिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के सेंट नार्बट स्कूल के खिलाफ फाइनेंशियल फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें संस्था द्वारा बच्चों की फीस को दोगुना बढ़ाकर करोड़ों रुपए की राशि को विदेश भेजा गया। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बता दें जब से कलेक्टर के निर्देश पर जांच समिति बनी है, तभी से निजी स्कूलों के कई मामले इसी प्रकार सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा गठित समिति द्वारा स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर जांच की जा रही है। टीम द्वारा सेंट नार्बट स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस की जांच की गई थी। जिसमें फीस को बढ़ाकर दोगुना किया गया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने बच्चों की फीस वापस लौटाने के भी आदेश स्कूल प्रबंधन को दिए गए थे, लेकिन अभी तक पूरी राशि वापस नहीं की गई। बल्कि किसी अभिभावक को पांच रुपए तो किसी को सात रुपए फीस वापस की जा रही है। जिसकी शिकायत भी कलेक्टर से की गई है।
इधर जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा 3 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि विदेश भेजी गई है। जब अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा तो उनके द्वारा कोई विशेष जबाव नहीं दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा का कहना है कि जांच के दौरान सेंट नार्बट स्कूल द्वारा फीस बढ़ाकर करीब साढ़े तीन करोड़ से अधिक की राशि को बाहर भेजे जाने का मामला सामने आया है, लेकिन यह राशि किसे दी गई है, इसका अभी तक स्कूल प्रबंधन द्वारा जबाव नहीं दिया गया है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस में आवेदन दिया गया है। अब पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।