Tricity Today | Video Viral
Noida News : नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ.लोकेश एम द्वारा लगातार शहर का दौरा किया जा रहा है और प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि, सीईओ के निर्देशों के बावजूद ठेकेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। ठेकेदारों की मशीन सड़कों पर सफाई करने के बजाय प्रदूषण को बढ़ा रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने नोएडा प्राधिकरण की प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था की पोल खोल दी है।
नोएडा में प्रदूषण कम करने के नाम पर लीपापोती, प्राधिकरण की मशीन का धूल उड़ाते हुए वीडियो वायरल। @noida_authority #Noida pic.twitter.com/ms1MJH9f9K
— Tricity Today (@tricitytoday) November 20, 2024
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 20 सेकंड का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़कों की सफाई के लिए लगाई गई मशीनें खुद धूल का गुबार उड़ा रही हैं। सफाई कार्य के लिए नियुक्त की गई एजेंसी की मशीन नियम का खुले आम उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तरह की लापरवाही से वायु प्रदूषण और भी गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है। यह वीडियो एक्स पर यूजर इंदर यादव ने साझा किया है।
लगातार लापरवाही जारी
इस तरह की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार सफाई में लगाई गई मशीनें प्रदूषण फैलाते हुए पाई गई हैं। प्राधिकरण की ओर से इस मामले में अब तक केवल ठेकेदारों को चेतावनी देकर ही काम चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदूषण की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। शहर के हाईराइज इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सांस लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है।
ऐसे बनेगा नोएडा नंबर वन?#Noida pic.twitter.com/t8Ds4JNdPM
— Nitin Parashar (@Nitinparashar__) November 12, 2024