Wednesday, December 4, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडामहाकुंभ 2025 को एनसीआर से सफल बनाने की तैयारी : नई दिल्ली...

महाकुंभ 2025 को एनसीआर से सफल बनाने की तैयारी : नई दिल्ली में ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार, सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक

Tricity Today | महाकुंभ 2025 को एनसीआर से सफल बनाने की तैयारी




Noida Desk : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2025 के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर जारी तैयारियों को गति देने का काम शुरू कर दिया है। महाकुंभ-2025 का आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य की पर्यटन और वैश्विक स्तर पर पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भी एक प्रमुख प्रयास है। इसी बात को ध्यान में रखकर महाकुंभ की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने और देश-दुनिया के गणमान्य के साथ अति विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने के लिए नई दिल्ली में महाकुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। 

सांस्कृतिक छटा का भी आनंद उठा सकेंगे

इस विषय में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में भव्य स्तर पर इस एक दिनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कई मायनों में विशिष्ट होगा क्योंकि यहां आने वाले आगंतुकों को महाकुंभ में योगी सरकार द्वारा दी जा रही टूरिज्म ऑफरिंग्स, तैयारियां और उपलब्धियों के साथ ही उत्तर प्रदेश की लोककला के साथ सांस्कृतिक छटा का भी आनंद उठा सकेंगे।

अनूठे इंटरैक्टिव सेशन के जरिए होगी महाकुंभ की ब्रांडिंग

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। जिसमें पूरी दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए विशेष रूप से “महाकुंभ कॉन्क्लेव” की योजना बनाई है। जो एक अनूठा इंटरैक्टिव सत्र होगा। इसके जरिए भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से आगंतुकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया जाएगा। महाकुंभ कॉन्क्लेव उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और प्रशासनिक कुशलता का उदाहरण पेश करेगा। 

14 रत्नों के थ्रीडी मॉडल की नुमाइश होगी

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि वैश्विक स्तर पर राज्य की ब्रांडिंग का भी माध्यम बनेगा। कार्यक्रम में समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों के थ्रीडी मॉडल की नुमाइश होगी और सांस्कृतिक संध्या में उत्तर प्रदेश के लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति भी होगी, जो महाकुंभ की आध्यात्मिकता को सजीव करेगी। साथ ही प्रत्येक अतिथि को यूपी की सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक के रूप में स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में दुनियाभर से आए 700 अतिविशिष्ट अतिथियों का जमावड़ा लगेगा। अतिथियों के सम्मान में हाई टी व डिनर का भी आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments