Thursday, November 21, 2024
Homeदिल्लीPro Kabaddi League पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया : 'विजिट विक्टोरिया' ने AFL स्टार जोशुआ...

Pro Kabaddi League पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया : ‘विजिट विक्टोरिया’ ने AFL स्टार जोशुआ कैनेडी को कबड्डी से कराया रूबरू, ग्लोबल स्टेज पर दिखेगा महाखेल

Tricity Today | AFL स्टार जोशुआ कैनेडी




Delhi-NCR News : कबड्डी एक ऐसा खेल जो भारत की आन बान और शान है। जल्द ही प्रो कबड्डी लीग के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा और वहां के स्पोर्ट्स प्रेमियों को इस महाखेल से रूबरू होने का मौका मिलेगा। जिसके लिए ‘विजिट विक्टोरिया’ ने ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी जोशुआ कैनेडी को भारतीय कबड्डी से रूबरू कराया है। यह कदम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल और सांस्कृतिक संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास है।

पीकेएल के स्टार खिलाडियों के साथ लिया प्रशिक्षण

‘हर बिट डिफरेंट’ शोकेस के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में कैनेडी ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के स्टार खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण लिया। तमिल थलाइवाज के सचिन तंवर और जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल के साथ जर्सी एक्सचेंज ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया। मेलबर्न में 28 दिसंबर को होने वाले प्रो कबड्डी मेलबर्न रेड में कैनेडी एक ऑल-स्टार मैच की कप्तानी करेंगे। यह आयोजन मेलबर्न को एक नए खेल विरासत से जोड़ने का प्रयास है, जो पहले से ही बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रिक्स जैसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों का घर है।

भारतीय कबड्डी को वैश्विक मंच पर करेंगे प्रदर्शित

विजिट विक्टोरिया के सीईओ ब्रेंडन मैकक्लेमेंट्स ने इस अवसर पर कहा, “मेलबर्न में कबड्डी की शुरुआत हमारे बढ़ते भारतीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कदम है। यह विश्व की खेल राजधानी के रूप में हमारी प्रतिष्ठा को और मजबूत करेगा।” पीकेएल के चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारतीय कबड्डी को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है।

जोशुआ कैनेडी ने अनुभव को किए साझा

जोशुआ कैनेडी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “कबड्डी एक अद्भुत खेल है जो भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाता है। मैं इस खेल को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हूं।”यह पहल न केवल दोनों देशों के बीच खेल संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments