Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में सड़क हादसा : दुर्घटना में घायल हुई नर्सिंग की...

नोएडा में सड़क हादसा : दुर्घटना में घायल हुई नर्सिंग की छात्रा की उपचार के दौरान मौत, तीन का चल रहा है इलाज

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो




Noida News : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-82 कट के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में शारदा विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं शामिल थे। हादसे में नर्सिंग की 30 वर्षीय छात्रा एंजेला जोसेफ की उपचार के दौरान मौत हो गई। एंजेला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे में कार सवार बाकी तीन लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-82 कट के पास हुआ था हादसा

घायल हुए छात्रों की पहचान शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के रूप में हुई है। मृदुल कार चला रहा था। शनिवार को उसके साथ में एंजेला, वैभवी और आदित्य भी सवार थे। ये सभी छात्र मेडिकल और नर्सिंग के कोर्स कर रहे थे। कार जब सेक्टर-82 कट के पास पहुंची, तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था, जहां उपचार के दौरान एंजेला की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में शोक की लहर है।

छात्रा के परिजनों ने अभी तक नहीं दर्ज कराई शिकायत 

पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि छात्रा के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। एंजेला की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले नोएडा पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन कार की रफ्तार अधिक होने का अनुमान जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एंजेला एक मेधावी छात्रा थी और उसके निधन से विश्वविद्यालय में गहरा शोक व्याप्त है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments