Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर से रायगढ़ तक NH 49 को फोरलेन की मंजूरी, यातायात में...

बिलासपुर से रायगढ़ तक NH 49 को फोरलेन की मंजूरी, यातायात में मिलेगी सुविधा

जांजगीर-चांपा: नेशनल हाईवे 49 (NH-49) बिलासपुर से रायगढ़ तक फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. वर्तमान में यह सड़क टूलेन है, जिसे अब फोरलेन में बदला जाएगा. लगभग 116 किलोमीटर लंबी इस सड़क के फोरलेन बनने से सड़क की चौड़ाई दोगुनी हो जाएगी और यातायात दबाव में कमी आएगी.

दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद
सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. वर्तमान में बिलासपुर से अकलतरा तक सड़क फोरलेन है, लेकिन अकलतरा से रायगढ़ तक यह केवल टूलेन है. जांजगीर-चांपा, बाराद्वार और सक्ती के बीच भारी वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई थीं. स्थानीय स्तर पर टूलेन सड़क को फोरलेन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब साकार रूप मिलने जा रहा है.

डीपीआर तैयार करने के निर्देश
एनएच-49 के एसडीओ विजय साहू ने बताया कि फोरलेन सड़क के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, वर्तमान टूलेन सड़क जो वारंटी में है, उसकी मरम्मत भी की जाएगी. उन्होंने कहा, फोरलेन सड़क बनने के बाद दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात का दबाव कम होगा.

सड़क की चौड़ाई और सुविधाओं में होगा इजाफा
फोरलेन सड़क बनने के बाद सड़क की चौड़ाई 14 मीटर से बढ़कर कम से कम 26 मीटर हो जाएगी. इसके साथ ही सर्विस रोड और गांवों के पास अंडर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा. अकलतरा के इंदिरा उद्यान से रायगढ़ तक यह फोरलेन सड़क यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित होगी.

स्थानीय जनता को मिलेगा लाभ
फोरलेन सड़क बनने से बिलासपुर-अकलतरा-रायगढ़ के बीच यातायात सुगम होगा. सर्विस रोड और अंडर ब्रिज जैसी सुविधाओं के कारण गांवों के निवासियों को भी राहत मिलेगी. यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय विकास और सड़क सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raigarh news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments