रायपुर. छत्तीसगढ़ का बस्तर सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी जड़ी बूटियों की विशेषताओं के लिए भी जाने जाना लगा है. यहां की जड़ी बूटियों से सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी का सफल इलाज होने की बात सामने आई है. प्रमाणित वैद्य द्वारा सिकल सेल के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है. आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ जड़ी-बूटियों और उपचार प्रक्रियाओं का प्रभावी उपयोग करके सिकल सेल के लक्षणों को कम करने के सकारात्मक परिणाम मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के प्रमाणित वैद्य मानसिंह कावड़े ने Local18 को बताया कि वे ग्राम देवर्ती तहसील जिला कांकेर बस्तर के रहने वाले हैं. पेशे से पारंपरिक वैद्य का काम करते हैं. दादा परदादा से मिली जड़ी बूटी के काम को अब वे आगे बढ़ा रहे हैं. यहां कई बीमारियों का निशुल्क इलाज जड़ी बूटियों से किया जाता है. उनका कहना है विरासत में उन्हें जड़ी बूटियों का ज्ञान मिला है यह विलुप्त न हो जाए इसलिए लोगों को जड़ी बूटी के बारे में सिखाते हैं और प्रचार प्रसार भी करते हैं. आज कल लोग गलत खान पान, लाइफ स्टाइल बदलने के कारण बीमारी की जकड़ में आ रहे हैं और ऐलोपैथिक के दवाई से ठीक नहीं हो पा रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जंगल से जड़ी बूटी लाकर हमारे द्वारा ऐसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है जो अन्य जगह संभव नहीं है. इनमें से एक है सिकल सेल यानी सिकलिन. सिकल सेल पहले आदिवासियों को नहीं होता था. लेकिन आज आदिवासी भाइयों को भी होता है.
पूरी तरह मुफ्त होता है इलाजआयुर्वेद से सिकल सेल का इलाज
वैद्य आगे कहते हैं कि सिकल सेल को हम बीमारी में नहीं गिनते हैं. क्योंकि यह तत्व की कमी के कारण होता है. हमारा शरीर मिट्टी, पानी, हवा, अग्नि और आकाश से मिलकर बना हुआ है. हवा में ऑक्सीजन की कमी के कारण रक्त तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है और इससे सिकल सेल की गंभीर समस्या हो जाती है. उस वायु तत्व को स्थिर करने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर की दवाई दी जाती है जिससे सिकल सेल पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है. इसका इलाज निशुल्क किया जाता है. अब तक यहां 500 से अधिक मरीज सिर्फ सिकल सेल का इलाज कराने आ चुके हैं.
आप भी कर सकते हैं संपर्क
सिकल सेल होने से हड्डियों में दर्द बना रहा है, ब्लड चढ़ाना पड़ता है. सिकल सेल कई प्रकार के होते हैं सभी प्रकार के सिकल सेल का इलाज होता है. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी लोग आते हैं. पिरामिल फाउंडेशन की मदद से अलग-अलग प्रदेशों देश विदेशों में शिविर लगाकर छत्तीसगढ़ की जड़ी बूटियों की खासियत बताई जाती है. लोगों का पैसा, समय और जान बच रही है. अधिक जानकारी के वैद्य जी के मोबाइल नंबर 78794 39418 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Health benefit, Health News, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 15:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.