Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़लाखों खर्च के बाद भी बदहाल ओपन जिम, देखरेख के अभाव में...

लाखों खर्च के बाद भी बदहाल ओपन जिम, देखरेख के अभाव में मशीनें हो रहीं खराब

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों रुपए की लागत से बनाए गए ओपन जिम की हालत अब जर्जर होती जा रही है. मेंटेनेंस और देखरेख की कमी के चलते ओपन जिम में लगी मशीनों के पुर्जे टूट चुके हैं और कई जगहों पर असामाजिक तत्वों ने इन्हें नुकसान भी पहुंचाया है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते लोगों को इन जिम सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.


देखरेख की कमी से जनता वंचित

राजनांदगांव नगर निगम ने जनता कॉलोनी, लखोली, गुरु नानक चौक, इंदिरा नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में ओपन जिम का निर्माण कराया था. इनमें आधुनिक मशीनें लगाई गई थीं ताकि स्थानीय लोग सुबह-शाम व्यायाम कर अपनी सेहत का ख्याल रख सकें. लेकिन वर्तमान में इन मशीनों की स्थिति खराब हो चुकी है और कुछ जगहों पर तो मशीनों के पुर्जे भी गायब हो गए हैं. देखभाल के अभाव में लाखों की लागत से बने ये ओपन जिम अब उपयोग लायक नहीं रह गए हैं, जिससे लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

असामाजिक तत्वों की शरारतों से भी नुकसान
शहर के नेहरू उद्यान, शिवाजी पार्क, इंदिरा सरोवर और गौरी नगर स्कूल मैदान जैसी जगहों पर बने ओपन जिमों में असामाजिक तत्वों ने मशीनों के टूटे हुए हिस्सों की चोरी कर ली है. इससे ना सिर्फ इन जिमों की हालत खराब हो रही है, बल्कि सरकार के लाखों रुपए की लागत से बनाई गई यह सुविधा अब लोगों के लिए बेकार साबित हो रही है.

लोगों की सेहत सुधारने के उद्देश्य से लगाया था ओपन जिम
ओपन जिम लगाने का उद्देश्य स्थानीय निवासियों की सेहत में सुधार लाना था. शहर के विभिन्न उद्यानों में लगाए गए इन ओपन जिमों का उद्देश्य था कि लोग बिना किसी शुल्क के एक्सरसाइज कर सकें. लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह सुविधा बेकार होती जा रही है. ओपन जिम के लिए लाखों रुपए का निवेश किया गया था, परंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते मशीनें बर्बाद हो रही हैं और लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा.

प्रशासन से रखरखाव की मांग
नगर निगम की ओर से ओपन जिम के रखरखाव में सुधार की कोई पहल नहीं दिखाई दे रही है. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि इन ओपन जिमों की मरम्मत कर उन्हें दुबारा से उपयोगी बनाया जाए ताकि इसका असल लाभ जनता तक पहुंच सके और इसे लोगों की सेहत सुधारने के उद्देश्य में सफल बनाया जा सके.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Rajnandgaon news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments