बिलासपुर: खैरागढ़ की मनोहर गौशाला में इस वर्ष का एक जन्मदिन विशेष अंदाज में मनाया गया, जब गौ भक्त चमन डाकलिया के जन्मदिवस पर 2000 किलो फल और सब्जियों से भव्य रंगोली सजाई गई. इस अद्वितीय आयोजन का उद्देश्य गौ माता की सेवा में समर्पण और समाज में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. खैरागढ़ के कलाकारों को इस रंगोली को सजाने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपनी कलात्मकता से इसे जीवंत और अनोखा बना दिया. इस सुंदर रंगोली ने न केवल गौशाला को रंगीन कर दिया बल्कि आगंतुकों का भी मन मोह लिया.
गौ माता की सेवा के लिए विशेष आयोजन
चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन को गौ सेवा के रूप में मनाने का संकल्प लिया और गौ वंशों के लिए विशेष फलों और सलाद की दावत का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि गौ सेवा उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और इस प्रकार के आयोजन उनके लिए आत्मिक संतोष का माध्यम बनते हैं. गौ माताओं के पोषण और देखभाल के प्रति उनका प्रेम और समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे हैं.
सामाजिक संदेश और प्रेरण
मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी, डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने चमन डाकलिया के गौ सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की. उन्होंने बताया कि गौशाला में इस प्रकार के आयोजन गौ सेवा की भावना को उजागर करते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं. इस अवसर पर डाकलिया के परिवार, मित्र और अन्य गौ सेवक उपस्थित थे, जिन्होंने इस अनोखे आयोजन का आनंद लिया और चमन डाकलिया को शुभकामनाएं दीं.
इस कार्यक्रम ने गौ सेवा और पशु कल्याण के महत्व को रेखांकित किया, साथ ही यह संदेश दिया कि अपने खास दिनों को समाज की सेवा में समर्पित करना एक प्रेरणादायक और आत्मिक सुख देने वाला कार्य है.
Tags: Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 18:10 IST