बिलासपुर. मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में शासकीय स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता सामने आई है. जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में 78 कार्यों में गंभीर गड़बड़ियां पाई गई हैं. जांच के दौरान पाया गया है कि कई स्कूल भवनों में छत का प्लास्टर गिरा हुआ है, खिड़कियों पर पुट्टी का अभाव है, और छत से पानी का रिसाव हो रहा है. इन खामियों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है.
जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, आरईएस (ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा) के कार्यपालन अभियंता और संबंधित सीएमओ को इस गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिन निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों ने एस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे वसूली की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषियों को आर्थिक दंड के साथ-साथ प्रशासनिक कार्रवाई का भी सामना करना पड़े.
लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लापरवाही और अनियमितता के दोषी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए. प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, संबंधित एजेंसियों को इस गड़बड़ी की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करनी होगी और दोषियों को ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा.
स्कूल भवनों की गुणवत्ता पर जोर
इस कार्रवाई का उद्देश्य शासकीय स्कूल भवनों की गुणवत्ता में सुधार करना है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 15:48 IST