Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा प्रदूषण : गिरती वायु गुणवत्ता से जनपद का बुरा हाल, सेक्टर-62...

नोएडा प्रदूषण : गिरती वायु गुणवत्ता से जनपद का बुरा हाल, सेक्टर-62 का रहा सबसे प्रदूषित क्षेत्र 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो




Noida News : दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग बढ़ते वायु प्रदूषण की मार लगातार झेल रहे हैं। प्रदूषण से बचाव के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा सरकार तरह-तरह के उपाए कर रही हैं, मगर कोई राहत मिलती नजर रहीं आ रही है। ऐसे में मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता की स्थिति खराब रही। दोनों शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) नोएडा में 222 और ग्रेटर नोएडा में 277 दर्ज किया गया। खासतौर पर नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर-116 में एक्यूआई 300 से ऊपर था, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। सुबह 7 बजे के बाद प्रदूषण स्तर उच्चतम था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, इसमें कुछ कमी देखी गई। 

मंगलवार को सेक्टर-62 रहा सबसे प्रदूषित क्षेत्र

वहीं दोपहर में वायु प्रदूषण में कुछ राहत देखने को मिली। नोएडा के कुछ सेक्टरों में एक्यूआई में सुधार हुआ, लेकिन फिर भी यह खराब श्रेणी में रहा। सेक्टर-62 को सबसे प्रदूषित क्षेत्र माना गया, जहां एक्यूआई 290 दर्ज किया गया। वहीं सेक्टर-125 और सेक्टर-1 का एक्यूआई 200 से कम रहा, जो कि सामान्य से थोड़ा बेहतर था। पीएम 2.5 का स्तर सभी स्थानों पर पीएम 10 से अधिक था, जिससे वायु प्रदूषण में निरंतर वृद्धि का संकेत मिल रहा है। इस बीच मौसम में बदलाव के कारण प्रदूषण में कमी आने लगी थी।

तापमान गिरने पर हो सकती है प्रदूषण स्तर में फिर से वृद्धि 

जनपद में शाम तक वायु प्रदूषण में और कमी आई, लेकिन फिर भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा खराब श्रेणी में रही। फिलहाल नोएडा का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। जिससे वायु प्रदूषण और बढ़ सकता है। पिछले दो हफ्तों से हवा में सूक्ष्म कणों की अधिकता बनी हुई है। प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तापमान और अधिक गिरता है तो प्रदूषण स्तर में फिर से वृद्धि हो सकती है। जिससे लोगों को समस्या हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments