रायपुर: सर्दियों का मौसम अपने साथ खुशनुमा माहौल, ठंडी हवाएं, और छुट्टियों का जश्न लेकर आता है. यह समय परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए खास माना जाता है. छत्तीसगढ़ में सर्दियों के दौरान घूमने के लिए कई खूबसूरत स्थान हैं, जहां आप यादगार पल बिता सकते हैं. हालांकि, मनाली, शिमला, औली, और मसूरी जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन बर्फबारी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन जगहों की ट्रिप का बजट अक्सर ज्यादा होता है.
छत्तीसगढ़ के पर्यटकों के लिए राहत की बात यह है कि यहां भी एक खूबसूरत स्थल है जिसे ‘मिनी शिमला’ कहा जाता है—मैनपाट. यह स्थान सरगुजा संभाग में स्थित है और सर्दियों में पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक साबित होता है. मैनपाट का हरा-भरा वातावरण और इसकी रोमांटिक सुबह और शाम इसे एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाते हैं. हनीमून मनाने के लिए मैनपाट को शिमला का अच्छा विकल्प माना जाता है.
अद्वितीय अनुभव होता है
यह स्थल एक पठार पर स्थित है और चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. मैनपाट में कई आकर्षक स्थल हैं, जैसे जलजली, जहां चलने या उछलने से जमीन हिलने लगती है. यह एक छोटी नदी की ऊपरी सतह है, जिस पर मिट्टी की मोटी परत जम चुकी है. इस अनोखी विशेषता के कारण जमीन पर चलने पर दलदलीपन महसूस होता है. मैनपाट का मेहता प्वॉइंट भी बेहद प्रसिद्ध है, जहां से पहाड़ों का अनंत दृश्य दिखाई देता है. सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां से देखना एक अद्वितीय अनुभव होता है. इसके अलावा, टाइगर पॉइंट भी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो हरे-भरे जंगलों और सुंदर जलप्रपात के लिए जाना जाता है.
मैनपाट की दूरी अंबिकापुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर है और यहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. पर्यटक टैक्सी, बस, या निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं. ट्रेन से आने वाले पर्यटकों को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा, जबकि हवाई यात्रा करने वालों के लिए रायपुर एयरपोर्ट सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है, जो अंबिकापुर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Tags: Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:47 IST