Thursday, November 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़राजधानी का तापमान सबसे ज्यादा, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बढ़ेगी...

राजधानी का तापमान सबसे ज्यादा, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बढ़ेगी ठंड

रायपुर : पिछले चौबीस घंटे में राजधानी का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद तापमान में नियमित गिरावट आने के आसार हैं. अभी सभी शहरों का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार अभी राज्य में दक्षिण से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. 14 नवंबर को भारतीय सीमा के भीतर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से आर्द्रता की मात्रा में और वृद्धि होगी. माना जा रहा है कि विक्षोभ का प्रभाव दो दिन तक अपना असर दिखाएगा. इसके बाद तापमान में गिरावट आने के आसार बन रहे हैं.

मंगलवार को शहर में हल्के बादल छाए रहे, मगर तापमान चढ़कर 33 डिग्री तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे अधिक था. पिछले चौबीस घंटे में रात के तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है और 16 नवंबर तक इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है. अभी शहरी इलाके में सुबह के वक्त ही हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. राज्य में लगभग सभी शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे जा चुका है और अच्छी ठंड के लिए इसमें और कमी आने का इंतजार किया जा रहा है. अगले चौबीस घंटे में राज्य के मौसम में किसी तरह का विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग द्वारा बलरामपुर रामानुजगंज का 31.6 डिग्री, कोरिया का 27.8 डिग्री, सरगुजा का 29 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही 28.8 डिग्री, कोरबा 30.6 डिग्री, जशपुर का 30.1 डिग्री, बिलासपुर का 30.6 डिग्री, मुंगेली का 31.1 डिग्री, रायपुर का 33 डिग्री, राजनांदगांव का 31.7 डिग्री, बालोद का 29.2 डिग्री, कांकेर का 31.3 डिग्री, नारायणपुर का 30.4 डिग्री, बस्तर का 30.6 डिग्री, बीजापुर का 30.8 डिग्री और दंतेवाड़ा का 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments