Thursday, November 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़Raipur South Bypoll: सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी, महिला वोटर्स की...

Raipur South Bypoll: सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी, महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा, बनाए गए 366 पोलिंग बूथ

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले

Updated Wed, 13 Nov 2024 08:47 AM IST

रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।


number of women voters is higher, 366 polling booths have been set up in Raipur South Bypoll

वोटिंग जारी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकते हैं। बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा

उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल दो लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरूष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments