जांजगीर चांपा: रोजगार और प्रशिक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऐप लांच किया है. इस ऐप के माध्यम से रोजगार पंजीयन की सुविधा के अलावा शासन व निजी क्षेत्रों के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भर्ती की सूचना मिलेगी.
प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड
इस ऐप के माध्यम से युवा रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैंप की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और रोजगार कार्यालय की विभागीय वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप में आवेदक को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके बाद यूजर आईडी पासवर्ड जनरेट हो जाता है.
खुद से कर सकते हैं पंजीयन
इसे विभाग के वेबसाइट erojgar.cg.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं प्ले स्टोर से भी छत्तीसगढ़ रोजगार मोबाईल ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके बाद ऐप में मांगी गई जानकारी को भरते जाएंगे, उसके बाद पंजीकरण पूरा हो जाएगा. रजिस्टर होने के बाद मोबाईल पिन जेनरेट किया जाता है, उसके बाद कोई भी व्यक्ति खुद से ही अपना रोजगार पंजीयन कर सकता है.
घर बैठे ही मिलेगी नौकरी की जानकारी
आगे बताया कि वर्तमान में जिस नये सॉफ्टवेयर से पंजीयन हो रहा है इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. पहले आवेदकों को बार-बार पंजीयन के लिए दूर गांव से कार्यालय आना पड़ता था, कई घंटे तक लाइन लगकर पंजीयन कराना पड़ता था. अब इन सबसे छुटकारा मिल गया है, बिना कार्यालय आए मोबाइल एप्लिकेशन से पंजीयन कर सकते है. किसी भी व्यक्ति को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसी उद्देश्य से यह ऐप बनाया गया है. इसके साथ ही खास बात यह है कि पंजीयन हो जाने के बाद अभ्यर्थी को जिले के विभागों में जॉब के लिए रिक्त पदों की जानकारी मिलती रहेगी.इससे युवाओं को बहुत फायदा होने की उम्मीद है. अब युवा आसानी से घर बैठे ही नौकरी की जानकारी लेते रहेंगे.
Tags: Chhattisgarh government, Chhattisgarh news, Employment opportunities, Google apps, Local18
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 20:07 IST