जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी, जिले के 101 समितियों के अंतर्गत 129 उपार्जन केंद्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी. धान खरीदी को लेकर तैयारी सभी जगह पूरी हो गई है. इस बार शासन की ओर से धान खरीदी केन्द्रों पर धान तौलने के लिए तराजू बांट के उपयोग के बदले इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन को जरूरी कर दिया गया है.
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद
इसके साथ ही जिले के सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा जरूरी कर दिया गया है, इसे सभी उपार्जन केंद्रों में लगाया जा रहा है. इससे हर केंद्र की निगरानी होगी. इससे किसानों को काफी फायदा होगा, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों से अधिक धान तौलने की शिकायतें कम होंगी, वहीं जिले में 31 अक्टूबर तक धान की बिक्री के लिए गिरदावरी व सत्यापन किया गया है, इस साल भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी, धान खरीदी की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारी ने बताया है.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
जांजगीर चांपा जिला के नोडल अधिकारी अमित साहू ने लोकल18 को बताया कि जांजगीर चांपा जिले में 129 उपार्जन केंद्र हैं जिसमें 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी की जाएगी. इन सभी उपार्जन केंद्रों में तैयारी की जा चुकी है. वहीं इस बार शासन से मिले निर्देश के अनुसार सभी उपार्जन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी.
केंद्रों पर किसानों के लिए छायादार शेड की व्यवस्था
इसके साथ ही किसानों के धान को तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी केंद्रों में लगे इस इलेक्ट्रॉनिक कांटा का नापतौल विभाग से सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद ही धान खरीदी की जाएगी. सभी केंद्रों में बारदाना, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बायोमेट्रिक डिवाईस, नमी मापक यंत्र, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. साथ ही सभी केंद्रों पर साफ सफाई कर किसानों की सुविधा के लिए पेयजल एवं छायादार शेड की भी व्यवस्था की गई है. केंद्रों पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
Tags: Agriculture, Chhattisgarh news, Local18, Paddy crop
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:10 IST