Noida News : नोएडा में हो रहे प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दूसरे चरण में रोमांच से भरे मैच थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को 49वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 39-32 के अंतर से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। यह जीत जयपुर के लिए इस सीजन की चौथी जीत साबित हुई और उन्हें अंक तालिका में नौवें स्थान से छठे स्थान पर पहुंचा दिया।
दूसरे हाफ तक बना रहा मैच में रोमांच
मैच में जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल ने 19 अंक के साथ सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया, जबकि डिफेंस में लकी शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। बेंगलुरू बुल्स के लिए अजिंक्य पवार ने 9 अंक लिए और जतिन ने 5 अंक दिए, लेकिन वे जयपुर की जीत को रोकने में असफल रहे। पहले हाफ में बुल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए जयपुर को 11-6 से आलआउट कर लिया, लेकिन जयपुर ने 10 मिनट तक स्कोर 9-12 कर वापसी के संकेत दिए। हाफटाइम तक बुल्स 18-16 से आगे थे। दूसरे हाफ में जयपुर ने बुल्स को पहली बार आलआउट कर स्कोर 20-20 कर दिया। बाद में लगातार अंक लेते हुए जयपुर ने 28-26 की लीड ले ली। अंतिम पांच मिनट में जयपुर ने दो के मुकाबले पांच अंक हासिल किए और 39-32 से मैच जीत लिया।
अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा
इस जीत के साथ जयपुर अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया। उनके प्रदर्शन से संकेत मिल रहा है कि वे इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। बेंगलुरू बुल्स के लिए यह सातवीं हार है और वह अंक तालिका में नीचे की ओर गिर गए है।