{“_id”:”67340689fba95ad70908bfc7″,”slug”:”baba-mahakal-dressed-in-the-form-of-shri-ganesh-in-wednesdays-bhasmartidevotees-had-darshan-echoed-jai-mahakal-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2311274-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: भस्मारती में श्री गणेश स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए दर्शन, मंदिर में गूंजा जय महाकाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को श्री गणेश स्वरूप में सजाया गया। इसके बाद फूलों की माला से श्रृंगार किया गया और महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई।
बुधवार की भस्मारती मे श्री गणेश स्वरूप मे सजे बाबा महाकाल…भक्तों ने किए दर्शन गूंजा जय महाका
विस्तार
उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के दौरान आज बुधवार को बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को श्री गणेश स्वरूप में सजाया गया। इससे पहले बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे। इसके बाद विधिवधान से भस्मारती की गई।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर बुधवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद भगवान को सबसे पहले गर्म जल से स्नान कराया गया, पंचामृत अभिषेक किया गया और फिर केसर युक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को श्री गणेश स्वरूप में सजाया गया। इसके बाद फूलों की माला से श्रृंगार किया गया और महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्मारती के दर्शन किए और इस भव्य आयोजन का लाभ लिया। इस दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष किया।
देखें तस्वीरें…