Google Photo | Symbolic
New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ ही पूरे उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। दिल्ली की हवा का स्तर इतना जहरीला हो चुका है कि यह लोगों को गंभीर रूप से बीमार करने के लिए पर्याप्त है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तक वायु की गुणवत्ता में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 12 इलाकों के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का AQI 300 के अधिक दर्ज किया गया। जो काफी चिंताजनक स्थिति है।
इन शहरों में है सबसे खराब स्थिति
देश के मात्र 7 प्रतिशत से अधिक शहरों में वायु गुणवत्ता बेहतर श्रेणी में है। जबकि 21 प्रतिशत शहरों में एयर क्वालिटी संतोषजनक है। चिंताजनक बात यह है कि देश के 72 प्रतिशत से अधिक शहरों की हवा चाराब श्रेणी में है। CPCB की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 47 शहरों में वायु गुणवत्ता की श्रेणी बेहद खराब दर्ज की जा रही है। इनमें भिवाड़ी, बुलंदशहर, चंडीगढ़, बागपत, मेरठ, पंचकुला और अमृतसर भी शामिल है।
इन शहरों में बढ़ रहा है प्रदूषण
CPCB की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान AQI 25 अंक बढ़कर 380 पहुंच गया है। वहीं हिमाचल के बद्दी में AQI 327 तक पहुंच गया है। चंडीगढ़ में AQI 310, गाजियाबाद में 315 और गुरुग्राम का AQI 302 दर्ज किया गया है। हरियाणा में सबसे अधिक AQI बहादुरगढ़ का रहा, जहां AQI 392 पहुंच गया है। नोएडा में AQI 278, फरीदाबाद में 257 और ग्रेटर नोएडा में 288 दर्ज किया गया है। दिल्ली के आनंद विहार में 414 और बवाना में 440 के साथ ही कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है।