Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण,...

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण, रोजाना 300 से अधिक युवा कर रहे हैं अभ्यास

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में आगामी पुलिस भर्ती को ध्यान में रखते हुए जिले के उम्मीदवारों की पुलिस भर्ती तैयारी के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है. जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रक्षित केन्द्र जांजगीर मैदान में दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में 300-400 अभ्यर्थी फिजिकल ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं. अपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की भर्ती के लिए फिजिकल 16 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है, जिले के युवा काफी जोर-शोर से इसकी तैयारी कर रहे हैं.

300 से अधिक अभ्यर्थी रोज ले रहे ट्रेनिंग 
वहीं लोकल 18 से बातचीत में आरआई प्रदीप जोशी ने बताया कि जांजगीर पुलिस लाइन में काफी बड़ी संख्या में  युवकों द्वारा आने वाली भर्ती की तैयारी की जा रही है. आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती, अग्निवीर भर्ती, सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए भी युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है. रोजाना 300 से अधिक अभ्यर्थी फिजिकल ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं, इसमें जांजगीर जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र और अन्य जिले के अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

दी जा रही नि:शुल्क ट्रेनिंग 
बातचीत में प्रदीप जोशी ने आगे बताया कि टाइमिंग के अनुसार उनके द्वारा गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद का प्रैक्टिस करवाया जा रहा है. इसके लिए उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग युवाओं के लिए निः शुल्क है. कोई भी युवक यहां आकर नि:शुल्क ट्रेनिंग में शामिल हो सकता है, जांजगीर के रक्षित केंद्र में रोजाना सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम 05 बजे से 07 तक फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है.

गांव से पुलिस लाइन में आते हैं युवक 
छत्तीसगढ़ पुलिस की तैयारी कर रहे कुथूर के रहने वाले कृष्णनंदन श्रीवास और पुटपुरा के रहने वाले धनंजय कुमार दोनों अभ्यर्थियों ने बताया है कि प्रैक्टिस करने के लिए रोजाना गांव से पुलिस लाइन में आते हैं. वह आगामी पुलिस भर्ती की फिजिकल तैयारी कर रहे हैं और बताया की यहां पुलिस द्वारा निः शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है. आने वाले दिनों में इससे बहुत लाभ होगा. इसके साथ ही रोजाना प्रैक्टिस से फिजिकल ट्रेनिंग में भी सुधार होगा.

Tags: Agniveer, Chhattisgarh news, Entrance exams, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments