Google Photo | Symbolic
Delhi News : दिवाली के बाद से हवा में प्रदूषण का स्तर 250 से अधिक ही रह रहा है। शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 271 और ग्रेटर नोएडा का 286 था। AQI के लिहाज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा ऑरेंज जोन में हैं। हालांकि यह पूरे नोएडा की स्थिति है, वहीं सेक्टर-116 की हवा सबसे अधिक प्रदूषित है। यहां का एक्यूआई 329 तक पहुंचने के साथ ही रेड जोन में पहुंच गया है।
फरीदाबाद में भी AQI खराब स्थिति में पहुंचा
फरीदाबाद में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही स्मॉग छाने लगा है। AQI खराब श्रेणी में पहुंचने के साथ ही 236 तक पहुंच गया है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं लोगों के सामने आ रही हैं। प्रदूषण का स्तर अगर सामान्य नहीं होता है और इसमें कोई कमी नहीं आती है, तो आने वाले दिनों में ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो सकता है।
ठंड बढ़ने के साथ बढ़ रहा स्मॉग
सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने के साथ ही हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ रही है। जिस कारण हवा में धुआं और धूल के कण ऊपर तक नहीं जा रहे हैं। ऐसे में धुआं और धूल मिलकर स्मॉग के रूप में प्रदूषण का चादर बनाने का कार्य कर रहे हैं। जिस कारण लोगाें को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही आंखों में जलन की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। प्रदूषण के स्तर में सुधार न होने पर लोगों को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है।