रायपुर. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आज यानी गुरुवार और कल दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि आतिशबाजी तो कुछ दिन पहले से ही चालू हो गई है. कई जगहों पर जमकर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. कई बार पटाखे फोड़ने के दौरान हादसे में भी जाते हैं. पटाखे जलाते वक्त चोट लग जाती है. अक्सर देखा जाता है कि पटाखे से जलने के बाद लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं. कुछ लोग जब झुलस जाते हैं तो टूथपेस्ट लगा लेते हैं. तो कुछ बर्फ या ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये जानना काफी जरूरी है कि पटाखों से झुलसने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
डॉक्टरों का कहना है कि अगर आग में जल जाते हैं तो ऐसे में प्राथमिक उपचार करना काफी जरूरी हो जाता है. हालांकि त्योहारों के बीच कभी-कभी ऐसा भी होता है कि समय में डॉक्टर नहीं मिल पाते. ऐसे में आपको पहले से ही कुछ तैयारियों पर ध्यान जरूर देना चाहिए.
अगर पटाखों से जल जाएं तो क्या करें
चोट को फौरन ठंडे पानी से साफ करें. कुछ देर तक चोट वाले हिस्से को ठंडे पानी में ही रखें
जली हुई जल को साफ और सूखे कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें
अगर जलन ज्यादा हो रही है तो आप ओआरएस का घोल भी पी सकते हैं
जली हुई जगह पर आप एलोवेरा का जेल लगा सकते है, इससे आपको जलन कम महसूस होगा
नारियल का तेल, बर्न क्रीम या एंटीसेप्टिक क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है
जानिए जलने पर क्या नहीं करना चाहिए
जली हुई जगह पर बर्फ लगाने से बचे. इससे ब्लड क्लौट हो सकता है. कोशिश करें कि ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित न हो
चोट पर रुई का इस्तेमाल न करें. रुई जली हुई जगह पर चिपक सकती है, इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है
जली हुई जगह पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें.
जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह जरूर लें और सही अपना सही इलाज कराएं
पटाखे फोड़ते वक्त बरतें ये सावधानी
ज्यादा ढीले कपड़े न पहने. कोशिश करें कि शरीर से चिपका हुआ कपड़ा हो
सिंथेटिक कपड़े बिल्कुन न पहने, ऐसे कपड़ों में आग जल्दी लगता है. कोशिश करें कि कॉटन के कपड़े पहनें
बच्चे अगर पटाखे जला रहे हों तो घर का कोई बड़ा शख्स जरूर उनके साथ रहे
आंखों को सुरक्षित रखन के लिए चश्मे का इस्तेमाल करें
पटाखों से अपने घर के पेट और बाकि बेजुबानों को दूर रखें. उन्हें किसी भी तरह की चोट पहुंचाने की कोशिश न करें
पटाखों को दूर से ही फोड़ें. तेज आवाज वाले पटाखों का कम इस्तेमाल करें
इन नंबरों पर कर सकतें हैं शिकायत
रायपुर नगर निगम का टोल फ्री नंबर है 1100, इसमें आप स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था को लेकर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन ने 9977222564, 9977222574 नंबर जारी किया है. इसमें भी कॉल कर सकते हैं.
Tags: Chhattisgarh news, Diwali, Raipur news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 14:33 IST