Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़November 2024 Holidays: दिवाली के बाद भी रहेगी मौज, इतने दिन बंद...

November 2024 Holidays: दिवाली के बाद भी रहेगी मौज, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, नवंबर में मिलेंगी खूब छुट्टियां

नई दिल्ली (November 2024 Holidays). साल 2024 के 11वें महीने की शुरुआत होने वाली है. 1 नवंबर से कैलेंडर का पन्ना फिर एक बार पलट जाएगा. सर्दी की दस्तक और दिवाली की रौनक के बीच हर कोई नवंबर का स्वागत करेगा. दुनियाभर में बसे भारतीय इन दिनों छुट्टी के मूड में हैं. दिवाली का त्योहार 5 दिनों का होता है. इसके कुछ पर्व नवंबर तक जारी रहेंगे. ऐसे में नवंबर महीने की शुरुआत काफी अच्छे माहौल में होने वाली है. अक्टूबर की तरह नवंबर में भी छुट्टियों की भरमार रहेगी.

इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई गई. विभिन्न राज्यों के कई स्कूल 1 नवंबर को भी बंद रहेंगे. कुछ लोग 1 नवंबर को भी दिवाली का पूजन करेंगे. इस तरह से देखा जाए तो नवंबर की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है. इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर भी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सरकारी छुट्टी रहेगी. 2 नवंबर को शनिवार होने की वजह से भी कई स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं. जानिए नवंबर 2024 में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे (Schools Closed in November 2024).

November Holidays 2024: छुट्टियों से होगी नवंबर की शुरुआत
नवंबर की शुरुआत छुट्टियों के साथ हो रही है. कई लोगों के लिए नवंबर का पहला हफ्ता ही लॉन्ग वीकेंड वाला रहेगा. 1 और 2 नवंबर के बाद 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. 3 नवंबर को भाई दूज और रविवार, दोनों अवसरों की छुट्टी रहेगी. ज्यादातर स्कूल 4 नवंबर (सोमवार) से खुलेंगे. इस हिसाब से स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करने वाले बच्चे नवंबर का महीना शुरू होते ही 3 दिनों की छुट्टी मना सकते हैं.

Chhath Puja 2024 Date: छठ पर भी मिलेगी छुट्टियों की सौगात
छठ पूजा को बिहार व झारखंड का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस साल बिहार सरकार ने 6 से 9 नवंबर तक राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. बुधवार से शुरू हुई यह छुट्टी शनिवार तक चलेगी. इसका मतलब है कि छठ पूजा मनाने वालों के लिए नवंबर का दूसरा हफ्ता भी छुट्टियों से भरपूर रहेगा. अगर आप दिवाली से छठ पूजा तक कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका फिर नहीं मिलेगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में भी लंबी छुट्टी मिलेगी.

November 2024 Holidays List: तीसरे हफ्ते में भी होंगे मजे
14 नवंबर को स्कूलों में बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन ज्यादातर स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम, पिकनिक आदि का प्लान बनाया जाता है. कुछ स्कूलों में फुल डे मस्ती होती है तो कुछ में हाफ डे क्लासेस लगती हैं. वहीं, कई स्कूलों में इस अवसर पर छुट्टी दे दी जाती है. शुक्रवार, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद कई स्कूलों में शनिवार को भी अवकाश रहता है. देखा जाए तो नवंबर के तीसरे हफ्ते में भी छुट्टी एंजॉय की जा सकती है.

Tags: Bank Holiday, Bhai dooj, Chhath Puja, Diwali

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments