सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर है. यहां जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के भेजी व जगरगुड़ा थाना इलाकों से करीब 19 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. ये सभी नक्सली अलग-अलग मामलों में शामिल रहे हैं. इनमें से तीन नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है. जवानों को 14 नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी मिली है. पुलिस ने सभी से पुछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. अदालत ने सभी माओवादियों को जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने भी की है.
कोरबा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीआपीएफ-150, कोबरा-201, जिला बल और डीआरजी के जवानों को सूचना मिली थी कि कई नक्सली भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदर इलाके में हैं. इस सूचना के बाद सभी जवान सर्चिंग पर निकल गए. ये जवान जैसे ही भंडारपदर के जंगलों में पहुंचे, तो उन्हें देखकर कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे. इन लोगों ने वहीं इलाके में छुपने की कोशिश की. ये देख जवानों ने पूरा इलाका घेर लिया. थोड़ी देर बाद फोर्स ने घेराबंदी कर 5 लोगो को पकड़ लिया. इन लोगों ने अपनी पहचान वंजाम आयता (जनमिलिषिया सदस्य), पोड़ियाम कोसा (जनमिलिषिया सदस्य), सोड़ी आयता (जनमिलिषिया सदस्य), पोड़ियाम पोज्जा (जनमिलिषिया सदस्य) के रूप में बताई. इन आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सितंबर महीने में ओयामी पाडू की हत्या की थी.
इन पर था बड़ा इनाम
इसकी तरह कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने जगरगुड़ा थाने के डीआरजी और पूवर्ती से 14 संदिग्ध लोगों को पकड़ा. ये सभी पहाड़ी के पास छुपने की कोशिश कर रहे थे. यहां पकड़े गए बारसे हड़मा (मिलिषिया कंमाडर), बारसे हिंगा (मिलिषिया सदस्य) और बारसे नागेष (सीएनएम कमांडर) पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था. इनके अलावा बाकी माओवादियों की पहचान हेमला मंगडू (मिलिषिया सदस्य), बारसे जोगा (मिलिषिया सदस्य), मड़कम राकेष (कमेटी सदस्य) हेमला जीतू (सीएनएम कमांडर) के रुप में हुई.
इतनी विस्फोटक सामग्री मिली
इनके अलावा जवानों ने बारसे मंगडू (मिलिषिया सदस्य पुवर्ती आरपीसी), बारसे हिंगा (मिलिषिया सदस्य), माड़वी हड़मा (मिलिषिया सदस्य), मड़कम आयतू (कमेटी सदस्य), मड़कम हिड़मा (मिलिषिया सदस्य), माड़वी नंदा (मिलिषिया सदस्य) और बारसे देवा (सरकार कमेटी सदस्य) को भी गिरफ्तार किया. सभी माओवादियों ने बताया कि वे कई सालों से नक्सल संगठन में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे थे. इन्होंने कई घटनाओं में खुद के शामिल होने की बात भी कबूल कर ली. जवानों को इन नक्सलियों के कब्जे से जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, बिजली वायर, कोडेक्स समेत विस्फोटक सामग्री मिली. सभी को अदालत ने जेल भेज दिया.
Tags: Chhattisgarh news, Sukma news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:00 IST