Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई, कलेक्टर अवनीश शरण ने...

बिलासपुर में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई, कलेक्टर अवनीश शरण ने जताई नारजगी, अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

बिलासपुर: छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार, मंगला चौक से उस्लापुर रोड पर गुलाब ज्वेलर्स के सामने स्थित 6 गुलमोहर के पेड़ों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटा गया था. इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

बिलासपुर एसडीएम पीयूष तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध कटाई की सूचना मिलते ही जांच के निर्देश दिए गए. नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा के नेतृत्व में राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग की एक संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि पेड़ों की अवैध कटाई से शासकीय संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इसके बाद एसडीएम तिवारी ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ आदित्य ग्रोवर को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए.

पेड़ों की अवैध कटाई पर होगी कड़ी कार्रवाई
बिलासपुर में सड़क किनारे लगी पेड़ों की लगातार कटाई की जा रही है. पेड़ों की कटाई को लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत अपराध माना गया है. इस आधार पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर शरण ने स्पष्ट किया है कि शासकीय संपत्ति और पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 11:16 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments