Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: दीपावली से पहले बिजली विभाग का बड़ा प्लान! 5 घंटे की...

Chhattisgarh: दीपावली से पहले बिजली विभाग का बड़ा प्लान! 5 घंटे की रहेगी कटौती

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय में बिजली विभाग द्वारा दीपावली आने से पहले मेंटेनेंस की तैयारी की जा रही है. दीपावली में जांजगीर नैला के व्यक्तियों को बिजली की बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के अलग-अलग वार्ड और मोहल्ले में 5-5 घंटे तक बिजली गुल करके मेंटेनेंस किया जाएगा, जो 16 अक्टूबर से शहर में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी, ताकि शहर में दीपावली के दौरान बिजली संबंधी कोई समस्या न आए. बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद करके मेंटेनेंस का काम कराया जाएगा, जिसमें पेड़ों की छंटाई, नए स्विच सहित अन्य सामान लगाए जाएंगे. इसके साथ ही जरूरत के मुताबिक केबल तार भी लाए जाएंगे.

बिजली विभाग की जानकारी
बिजली विभाग के अधिकारी नैला-जांजगीर जोन के सौरभ कश्यप, एई ने बताया कि 16 अक्टूबर से शहर में दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, क्योंकि दीपावली के समय बिजली की आपूर्ति बढ़ जाती है. आम जनता को दीपावली के दौरान बिजली बंद होने की परेशानी न हो, जिसके कारण पूर्व में ही 33 केवी और 11 केवी फीडरों की मरम्मत का काम शुरू किया गया. इस दौरान पेड़ों की कटाई सहित पुराने जंफर और अन्य पार्ट्स बदले जाएंगे. यह मेंटेनेंस 28 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लिए प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल करके मेंटेनेंस किया जाएगा. समय पर काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

जानिए कौन से स्थानों में कब रहेगा लाइट बंद
• 16 और 17 अक्टूबर को 33 केवी श्याम एग्रो, विष्णु प्रिया.
• 18 अक्टूबर को खड़फड़ी पारा, सिटी कोतवाली, केरा रोड व आसपास के क्षेत्र.
• 19 अक्टूबर को जिला अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस, कॉलोनी, हसदेव, बिहार, आर्या रेसीडेंसी, हसदेव विहार, कृषि विज्ञान केन्द्र व आसपास के क्षेत्र में.
• 20 अक्टूबर को एसपी बंगला, सीईओ जिला पंचायत, दीप्ति विहार, आर्या इनक्लेव व आसपास के क्षेत्र.
• 21 अक्टूबर को रमन नगर, शंकर नगर, मदन पेट्रोल, गट्टानी होंडा, चांपा रोड व आसपास के क्षेत्र.
• 22 अक्टूबर को विवेकानंद मार्ग, राधाकृष्ण मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज व संबंधित क्षेत्र.
• 23 अक्टूबर को शारदा चौक, बोंगापार, नेताजी चौक से कचहरी चौक व लिंक रोड व संबंधित क्षेत्र.
• 24 अक्टूबर को नैला आउट गोइंग क्षेत्र में.
• 25 अक्टूबर को बजरंगी पारा, रामनगर, कुबेर पारा, मुक्तिधाम, सुल्तानगर सहित संबंधित क्षेत्र.
• 26 अक्टूबर को पुराना सिंचाई कॉलोनी, विद्यानगर, आर्या इनक्लेव, आईबी रेस्ट हाऊस व संबंधित क्षेत्र.
• 27 अक्टूबर को पुरानी बस्ती, विष्णु मंदिर, भीमा तालाब व संबंधित क्षेत्र.
• 28 अक्टूबर को सावित्री राइस, श्रीराम राइस मिल, नैला भाठापारा व संबंधित क्षेत्र शामिल हैं.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Power Crisis, Special Project

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments