Friday, October 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में चौकी इंचार्ज ने वकील को पीटा : समझौता करवाने के...

नोएडा में चौकी इंचार्ज ने वकील को पीटा : समझौता करवाने के बजाय खुद बन गया आरोपी, वीडियो वायरल के बाद एक्शन की तैयारी

Tricity Today | आरोपी चौकी इंचार्ज योगेश कुमार




Noida News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक चौकी इंचार्ज का है, जो नोएडा के सेक्टर-126 पुलिस चौकी में तैनात है। वीडियो में दिख रहा है कि चौकी इंचार्ज के द्वारा मारपीट की जा रही है। उसने पूरी वर्दी भी नहीं पहनी है। चौकी इंचार्ज ने एक वकील के साथ मारपीट की, जिसके बाद वकीलों में भी आक्रोश पैदा हो गया है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ था, लेकिन समझौता करवाने के बजाय चौकी इंचार्ज खुद पार्टी बनते नजर आए। 

कैसे शुरू हुआ विवाद

एडवोकेट अर्जुन कुमार ने बताया कि वह सूरजपुर कोर्ट में वकालत करते हैं। वह सेक्टर-126 के रायपुर में रहते हैं। बुधवार को उनके पड़ोस में रहने वाले आयुष यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। आयुष यादव और उनके बीच समझौता होने की बात हो रही थी। पुलिस ने गुरुवार को चौकी में बुलाया था। 

हाईकमान के पास पहुंचा मामला

जब गुरुवार को वह पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की। वकील का आरोप है कि चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने उनके मोबाइल को भी तोड़ दिया। उनके साथ गाली-गलौज की गई। पीड़ित ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है और उच्च पुलिस अधिकारियों से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments