Saturday, October 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश से विदा...

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश से विदा हुआ मानसून, अब आएगी गुलाबी ठंड, जानें

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले

Updated Tue, 15 Oct 2024 11:02 AM IST

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगभग मानसून की विदाई हो गई है। मानसून का अंतिम दौर में भी प्रदेश के एक-दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मानसून कमजोर होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।



Chhattisgarh Weather
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगभग मानसून की विदाई हो गई है। मानसून का अंतिम दौर में भी प्रदेश के एक-दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मानसून कमजोर होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेज धूप और गर्मी से लोगों के पसीने छुट रहे हैं। हालांकि जल्द ही ठंड की आगमन हो सकती है। 

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो जाएगी। इससे बारिश की संभावनाएं कम हो जाएंगी। साथ ही आगामी कुछ दिनों तक दिन के तापमान में गिरावट नहीं होगी। आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावनाएं बनी रहेंगी। 

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, मंगलवार को बादल साफ रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात भी सक्रिय है। इसके अगले दो दिनों में कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इससे प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments