Saturday, October 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा से बड़ी खबर : पुलिस कमिश्नर ने दिवाली से पहले दो...

नोएडा से बड़ी खबर : पुलिस कमिश्नर ने दिवाली से पहले दो थाना प्रभारी बदले

Tricity Today | पुलिस कमिश्नर कार्यालय




Noida News : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिवाली से पहले नोएडा जोन और सेन्ट्रल नोएडा जोन में दो थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है। थाना सेक्टर-24 के इंस्पेक्टर रहे ध्रुव भूषण दूबे को थाना फेस-3 का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि थाना फेस 3 प्रभारी रहे राजकुमार चौधरी जिले में समय पूरा होने पर रिलीव कर दिए गए हैं। 

अरविन्द कुमार का विवादों से रहा है नाता 

पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को थाना सेक्टर-24 की कमान सौंपी गई है। इससे पहले अरविन्द कुमार थाना बीटा-2 और थाना बिसरख के प्रभारी रह चुके हैं। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार बिसरख थाना प्रभारी रहते हुए काफी विवादों में रहे थे। उनके बिसरख थाना प्रभारी रहते हुए क्षेत्र की चिपियाना पुलिस चौकी में एक युवक की संदिधग परिस्थितयों में मौत हो गई थी। जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने चलाया था कैंपेन 

अरविन्द कुमार जब थाना बिसरख के प्रभारी थे, उस समय वहां बाइक सवार लुटेरे जमकर लूटपाट कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए थाना प्रभारी को हटाने के लिए कैंपेन भी चलाया था। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इनकी पुलिसिंग पर भी सवाल उठाए थे। 

सस्पेंड हुए थे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार 

थाना बिसरख क्षेत्र में अगस्त 2024 में एक कैब चालक को बंधक बनाकर लूटे जाने के मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, गौर सिटी चौकी प्रभारी और एक एसआई को सस्पेंड कर दिया था। सेन्ट्रल नोएडा डीसीपी रही सुनीति को उनके पद से हटा दिया गया। जबकि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments