Saturday, October 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़खेलते- खेलते मैदान में गिरा खिलाड़ी, चंद मिनटों में छूट गई सांस,...

खेलते- खेलते मैदान में गिरा खिलाड़ी, चंद मिनटों में छूट गई सांस, कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर

महासमुंद: आज के समय में लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए कई तरह के खेलों का सहारा ले रहे हैं. नियमित एक्सरसाइज और खेलकूद से स्वास्थ्य लाभ होता है, लेकिन हाल के दिनों में खेल के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे मामलों में खिलाड़ियों को खेलते समय अचानक तबीयत बिगड़ने, चोट लगने या यहां तक कि जान गंवाने की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देना वाला मामला उड़ीशा के नुआपाड़ा जिले से सामने आया है. यहां एक शख्स की कबड्डी खेलते-खेलते अचानक मौत हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कबड्डी खेलते-खेलते शख्स अचानक गिर जाता है.

इसके बाद बाकी के खिलाड़ी उसके पास जाते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते हैं, इसके बावजूद वह नहीं उठा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खिलाड़ी की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.

डॉक्टर ने कर दिया मृत घोषित
आनन-फानन में आयोजन समिति और वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने उसे इलाज के लिए तरबोड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नुआपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. यहां जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक खिलाड़ी की पहचान छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के डूरुमचुआ गांव के खगेश्वर राठिया के रूप में हुई है.  ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की बताई जा रही है. यहां कोम्ना ब्लॉक के तारबोड़ गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. कबड्डी का आयोजन तरबोड़ दर्गा पूजा समिति ने कराया था.

आज सोमवार की सुबह खगेश्वर राठौर जो की महासमुंद जिले डूरुमचुआ का बताया जा रहा हैं. जो की सोनीस्ता पोटापारा टीम की और नुआपाड़ा जिले के हतिसरा टीम के बीच मैच चल रहा था. मैच चल ही रहा था तभी महासमुंद जिले के एक खिलाड़ी की अचानक तबीयत खराब हो गई.

Tags: Chhattisagrh news, Heart attack, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments