Google Image | Symbolic Photo
Noida News : नोएडा के बरौला में कार सेल्स का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने कर्मचारी के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि कर्मचारी कस्टमर को दिखाने के बहाने एक कार ले गया। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में अंकित राणा ने बताया कि वह बरौला में देव मोटर सेल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कार सेल परचेज का काम करते हैं। उनके ऑफिस में सीतापुर यूपी का रहने वाला मोहम्मद अजीम खान नौकरी करता था। अजीम 26 सितंबर कस्टमर को कार दिखाने के बहाने ऑफिस से वैगनार ले गया था। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। कई बार उसे फोन किया और मैसेज भी किए। पहले तो वह आज कल करता रहा। लेकिन अब उसने फोन उठाना बंद कर दिया है। जिसके बाद उसे पुलिस से शिकायत करनी पड़ी।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।