रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कुछ दिनों की ब्रेक के बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. तो वहीं कुछ इलाकों में मौसम साफ होने से गर्मी बढ़ गई. एक बार फिर घरों में पंखे, कूलर और एसी चलने लगे. उमस से लोग काफी परेशान हुए. इस बार सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश हुई. अभी भी बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया है. प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इधर, गुरुवार को सूरजपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. NH 130 तारा-बिलासपुर मार्ग में जलभराव हो गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नालों में उफान की संभावना बढ़ गई है.
बलरामपुर जिले में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं. झमाझम बारिश से सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. अब किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बिलासपुर, जशपुर और सरगुजा में गुरुवार को बारिश हुई. वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बारिश की संभावना है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर के बाद से प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी थोड़ी कम हो सकती है.
कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए रहे. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. बुधवार रात को भी जिले में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी जिले में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
जानें कहां हुई कितनी बारिश
छत्तीसगढ़ में अब तक 1134.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2352.5 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 588.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी तरह सरगुजा जिले में 604.1 मिमी, सूरजपुर में 1098.0 मिमी, बलरामपुर में 1658.3 मिमी, जशपुर में 1008.7 मिमी, कोरिया में 1080.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1072.4 और रायपुर जिले में 938.6 मिमी बारिश हुई है.
Tags: Chhattisgarh news, Heavy rain alert, IMD alert, Monsoon news, Raipur news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 12:03 IST