जांजगीर-चांपा: छतीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कुलीपोटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) द्वारा 48 नए मकानों के निर्माण के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह परियोजना सभी वर्गों के लिए आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसमें एमआईजी (मिडल इनकम ग्रुप), एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) और ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) के लिए घर बनाए जा रहे हैं.इस परियोजना के लिए इच्छुक लोग 30 सितंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की वेबसाइट www.cghb.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं.
मकानों की जानकारी
एमआईजी (MIG): 25 मकान (3BHK), 1533 वर्ग फीट फ्लॉट एरिया, कीमत 37-40 लाख रुपये.
एलआईजी (LIG): 9 मकान (2BHK), 1162 वर्ग फीट फ्लॉट एरिया, कीमत 21-23 लाख रुपये.
ईडब्ल्यूएस (EWS): 14 मकान (1BHK), 538 वर्ग फीट फ्लॉट एरिया, कीमत 9-10 लाख रुपये.
बुकिंग प्रक्रिया
मंडल के सब इंजीनियर चंद्रप्रकाश जगत के अनुसार, इच्छुक आवेदक अपने इनकम सर्टिफिकेट और आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. पंजीयन राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, RTGS, और NEFT के माध्यम से किया जा सकता है. मकानों का आवंटन स्ववित्तीय ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जो हर 15 दिन में आयोजित होगी.
अधिक जानकारी और सहायता
बुकिंग और परियोजना से जुड़ी जानकारी मंडल की वेबसाइट www.cghb.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. साथ ही, आवेदक मो. 98261-33270 और 83190-86155 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 11:13 IST