हैदर से हरिनारायण बना युवक बैठा अनशन पर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो माह पहले हैदर से हरिनारायण बना युवक गुरुवार को पलासिया चौराहे पर धरने पर बैठ गया। हाल में उसके घर कुछ लोगों ने हमला किया था और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की थी। हरिनारायण का कहना है कि उसने धर्म बदला,इससे नाराज कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला किया और सर तन से जुदा कर देंगे के नारे भी लगाए, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया और आपसी विवाद बता रही है।
युवक का कहना है कि उसने स्वेच्छता से घर वापसी कर सनातन धर्म को अपनाया है। इसके बाद से सी उसे लगातार धमकियां मिल रही है। उसका कहना है कि घर वापसी के बाद उसे जो हिन्दू संगठनों से मिलना चाहिए थी वह नहीं मिली।
हरिनारायण ने कहा कि उसके घर पर जब हमला हुआ तब घर पर वह उसकी पत्नी और बेटी के साथ था। हमला करने वालों में कुछ महिलाएं भी थी, लेकिन पुलिस इसे रिश्तेदारों का मामला बताकर टाल रही है। यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है तो वे दोबारा हमले की हिम्मत नहीं करेंगे। युवक द्वारा धर्म बदलने के बाद विहिप नेता संतोष शर्मा ने उससे खजराना मंदिर और महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कराई थी और नया नाम दिया था।
इस मामले में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंंह सेंधव का कहना है कि हरिनारायण की तरफ से हमें शिकायती आवेदन मिला था। जिसकी हमनें जांच की। उसके घर पर जो लोग आए थे, वे उसके रिश्तेदार थे।