Sunday, December 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशIndore News: हैदर से हरिनारायण बने युवक के घर पर हमला, आरोपियों...

Indore News: हैदर से हरिनारायण बने युवक के घर पर हमला, आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो बैठा अनशन पर


हैदर से हरिनारायण बना युवक बैठा अनशन पर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दो माह पहले हैदर से हरिनारायण बना युवक गुरुवार को पलासिया चौराहे पर धरने पर बैठ गया। हाल में उसके घर कुछ लोगों ने हमला किया था और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की थी। हरिनारायण का कहना है कि उसने धर्म बदला,इससे नाराज कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला किया और सर तन से जुदा कर देंगे के नारे भी लगाए, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया और आपसी विवाद बता रही है।

Trending Videos

युवक का कहना है कि उसने स्वेच्छता से घर वापसी कर सनातन धर्म को अपनाया है। इसके बाद से सी उसे लगातार धमकियां मिल रही है। उसका कहना है कि घर वापसी के बाद उसे जो हिन्दू संगठनों से मिलना चाहिए थी वह नहीं मिली।

 

हरिनारायण ने कहा कि उसके घर पर जब हमला हुआ तब घर पर वह उसकी पत्नी और बेटी के साथ था। हमला करने वालों में कुछ महिलाएं भी थी, लेकिन पुलिस इसे रिश्तेदारों का मामला बताकर टाल रही है। यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है तो वे दोबारा हमले की हिम्मत नहीं करेंगे। युवक द्वारा धर्म बदलने के बाद विहिप नेता संतोष शर्मा ने उससे खजराना मंदिर और महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कराई थी और नया नाम दिया था।

इस मामले में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंंह सेंधव का कहना है कि हरिनारायण की तरफ से हमें शिकायती आवेदन मिला था। जिसकी हमनें जांच की। उसके घर पर जो लोग आए थे, वे उसके रिश्तेदार थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments