Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: रायगढ़ में दहशत का माहौल, ब्याज देने वाले की हत्या, घर...

Chhattisgarh: रायगढ़ में दहशत का माहौल, ब्याज देने वाले की हत्या, घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।



रायगढ़ हत्या मामला
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। जुटमिल थाना क्षेत्र के गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश तिवारी की अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Trending Videos

इस घटना की जानकारी आज सुबह उस वक़्त मिली जब मृतक रमेश तिवारी के घर मे काम करने वाली बाई वहां काम करने पहुंची तो देखा की मृतक का शव जमीन मे पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला हुआ था, जिसके बाद महिला ने आसपास के लोगों को इस घटना के बारे मे बताया। हत्या की इस घटना के बाद पुरे क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गए हैं। और मृतक के घर में सीसीटीवी  कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा की हत्या की यह वारदात कैमरे मे कैद हो गई होंगी जिससे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

रमेश तिवारी के घर मे काम करने वाली बाई साधमति ने बताया की रोजाना की भांति आज सुबह 8बजे वहां पहुंची थी और दरवाजा अंदर से बंद होने पर 5-6 बार काल लगाने के बावजूद नही उठाने पर महिला ने पास से गुजर रहे एक युवक को दीवाल लांघकर अंदर जाने को कहा, युवक जब अंदर गया और दरवाजा खोला तब उन्होंने देखा की रमेश तिवारी का शव पड़ा हुआ था और आसपास मृतक का खून फैला हुआ था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments