Google Image | Symbolic Photo
Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर – 113 क्षेत्र स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एलआईसी के एक प्रशासनिक अधिकारी करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। अधिकारी के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड्स ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक विनय कुमार गुप्ता एलआईसी के कस्टमर जोन में प्रशासनिक अधिकारी है। वह सेक्टर – 120 स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसायटी के 20 वें फ्लोर पर रहते हैं। बुधवार को दोपहर बाद वह ऑफिस के लिए निकले थे। लिफ्ट से नीचे जाने के लिए उन्होंने बटन दबाया था। 2 सेकंड बाद लिफ्ट रुककर बंद हो गई। उन्होंने इमरजेंसी बटन दबाया। आधे घंटे बाद उन्हें मेंटेनेंस विभाग से सहायता मिली।
तबीयत बिगड़ी
बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें काफी पसीना आने लगा था, और घबराहट होने लगी थी। पीड़ित के अनुसार 2 वर्ष बाद उनका रिटायरमेंट है।