Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में डिजिटल अरेस्ट केस : महिला से 45 लाख रुपये ऐंठे,...

नोएडा में डिजिटल अरेस्ट केस : महिला से 45 लाख रुपये ऐंठे, हरियाणा और राजस्थान से जुड़ा कनेक्शन

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी




Noida News : नोएडा में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 45 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। इस मामले में नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने अपने राजस्थान के दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के हैं आरोपी 

साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नितेश कुमार उर्फ टाडा पुत्र सतेंद्र, गुगन राम पुत्र हरचंद और संजय सिंह पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसमें साइबर अपराधी ने फेडएक्स कूरियर सर्विस का कर्मचारी बनकर महिला से कहा कि उसकी आईडी का इस्तेमाल कर मुंबई से थाईलैंड भेजे जा रहे पार्सल में उसे अवैध पासपोर्ट और 140 ग्राम एमडीएमए मिला है। उसने इसे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताकर 45 लाख रुपये ठग लिए हैं। 

राजस्थान के बैंक खातों में पहुंचा पैसा 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस काम में हमारे साथी राजस्थान निवासी साहिल (जयपुर) और मोहित (अलवर) हमसे बैंक खाते लेते हैं, जिसके बदले में वे हमें पैसे देते हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जांच के दौरान तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर धारा 120बी आईपीसी जोड़ी गई। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से उनके पूरे गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments