Saturday, December 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव होगा मानसून, बस्तर, सुकमा में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव होगा मानसून, बस्तर, सुकमा में बारिश का अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. कुछ दिनों के ब्रेक के बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों में प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है. इसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. फिलहाल प्रदेश में बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम हो गई है. इस वजह से तापमान बढ़ गया है. गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी. प्रदेशभर में अब तक औसत से करीब 7 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा दिन का तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में बीजापुर में रहा. तो वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा में रिकॉर्ड किया गया.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ में कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि मंगलवार को राजधानी रायपुर में हल्की बारिश हुई, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 22 सितंबर को बस्तर और सुकमा में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े: Crocodile Video Sheopur: ई-रिक्शा से अचानक आई छपाक की आवाज, फिर सड़क पर दिखा कुछ ऐसा, भागने लगे लोग

कैसा रहेगा रायपुर में मौसम
राजधानी रायपुर में धूप और छांव वाला मौसम रह सकता है. बुधवार को मौसम साफ रहा. धूप निकलने की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर तक 1139.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

Tags: Chhattisgarh news, Heavy rain alert, IMD forecast, Monsoon news, Raipur news, Weather Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments