अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल के ऐशबाग थाने में बुधवार रात एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक अकरम (52) पीडब्ल्यूडी कर्मचारी थे, जो अपनी बहू के ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के दौरान थाने पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की बदसलूकी और देरी से अस्पताल पहुंचाने के कारण अकरम की जान गई। परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा किया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। अकरम की बहू ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार मृतक अकरम पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी हैI उसके परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू एफआईआर कराने थाने पहुंची तो थाने के सब इंस्पेक्टर ने अकरम को थाने बुलाया। अकरम के थाने जाने पर उनके साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बावजूद सब इंस्पेक्टर ने उन्हें अस्पताल जाने के लिए नहीं छोड़ा और ना ही खुद अस्पताल पहुंचाया I कुछ देर बाद उनके हाथ पैर अकड़ने लगे इसके बाद भी बेसुध होकर फर्श पर गिर गएI फर्श पर गिरने के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी के कारण ही उनकी जान गई हैI इसके बाद परिजनों ने देर रात थाने के बाहर हंगामा कियाI पुलिस हिरासत में मौत का मामला मानते हुए डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी I
वहीं, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अकरम के बेटे की कुछ महीने पहले शादी हुई थीI बहू का आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताडि़त कर रहे हैंI बुधवार की रात को बहू ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने ऐशबाग थाने पहुंचीI उसके पीछे ससुर अकरम और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गएI पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को आपस में समझाईश दे रहे थे, लेकिन बहू मानने को तैयार नहीं थीI इस पर पुलिस ने बहू की रिपोर्ट दर्ज करनी शुरू कर दीI इसी बीच अचानक अकरम की तबीयत बिगड़ गईI