राजनंदगांव: अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो राजनांदगांव शहर में जय स्तंभ चौक पर स्थित सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर आपकी पसंदीदा जगह बन सकता है. यहां आपको सिर्फ 10 रुपए में तीन आलू गुंडा, तीन मिर्ची भजिया या दो समोसे मिल जाएंगे. इसके साथ ही स्वादिष्ट चटनियों का अनोखा मेल भी मुफ्त मिलता है. इस दुकान की विशेषता इसके सस्ते और स्वादिष्ट खाने में है, जो इसे शहर भर में प्रसिद्ध बनाती है.
किफायती और स्वादिष्ट – 10 का 3 सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर अपनी किफायती कीमतों और स्वादिष्ट आइटम्स के कारण “10 का 3” के नाम से मशहूर है. दुकान के संचालक सूर्यकांत सोनी और दुष्यंत कुमार ने बताया कि वे पिछले 6 सालों से इस दुकान का संचालन कर रहे हैं. यहां न केवल समोसा और आलू गुंडा, बल्कि मिर्ची भजिया, कचौड़ी, बड़ा, और मीठे में बालूशाही, बूंदी लड्डू और गुजिया जैसे स्वादिष्ट व्यंजन भी मिलते हैं.
मिलती है 3 प्रकार की चटनी
तीन प्रकार की स्वादिष्ट चटनियों का साथ इस दुकान की खासियत केवल इसके आइटम्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां मिलने वाली तीन तरह की चटनियां भी इसे खास बनाती हैं. मसालेदार मिर्च की चटनी, मीठी चटनी और टमाटर की चटनी का अनूठा स्वाद खाने वालों को और भी आकर्षित करता है.
स्वादिष्ट भोजन का मिलता है आनंद
कम दाम, ज्यादा स्वाद इस दुकान में हर वर्ग के लोग मध्यम वर्ग, मजदूर वर्ग और अन्य आते हैं. सस्ती कीमतों पर स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के कारण यहां सुबह 8 बजे से देर रात 10 बजे तक भीड़ रहती है. सुबह से ही लोग यहां समोसे, आलू गुंडा, और मिर्ची भजिया का स्वाद लेने आते हैं.शहर में दो अन्य शाखाएं सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर की दो अन्य शाखाएं ममता नगर और चिखली में भी हैं, जहां पर लोगों को इसी तरह के किफायती और स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलता है.
Tags: Food 18, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 15:22 IST