राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले की जेल में परिजनों से मुलाकात के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है, जिससे अब स्वजनों को जेल जाकर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस नई पहल के तहत, परिजन अब ऑनलाइन आवेदन करके अपने जेल में बंद परिजनों से मिल सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें तारीख और समय के साथ ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) दिया जाएगा, जिसे दिखाकर वे जेल में बंद अपने परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं.
राजनांदगांव जिला जेल में परिजनों से मुलाकात के लिए यह नई सुविधा शुरू की गई है. पहले परिजनों को जेल जाकर लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के माध्यम से उन्हें यह परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद, परिजन निर्धारित तारीख और समय पर ओटीपी दिखाकर जेल में बंद अपने परिचितों से मुलाकात कर सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस सुविधा के तहत, परिजनों को eprisons.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, जेल में बंद कैदी का नाम और अन्य विवरण भरने के बाद, उन्हें एक ओटीपी प्राप्त होगा. यह ओटीपी उन्हें जेल में दिखाकर, बिना किसी लंबी प्रतीक्षा के, सीधे मुलाकात का मौका मिलेगा.
जेल अधीक्षक की जानकारी
राजनांदगांव जिला जेल के अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत, परिजनों को हफ्ते में एक बार अपने जेल में बंद परिजनों से मिलने की सुविधा दी जाएगी. इसके तहत, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत, ईप्रिजन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर घर बैठे ही मुलाकात की बुकिंग की जा सकती है.
Tags: Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 17:06 IST