Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुंगेली सहित 9 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने...

मुंगेली सहित 9 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तनु वर्मा, सूरज गुप्ता. रायपुर. छत्तीसगढ़ के 6 जिलों बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और सरगुजा में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गंगेटिक एरिया में सिस्टम बना हुआ है. यह सिस्टम देश के पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ रहा है. इसके बाद वह उससे आगे बढ़कर और मजबूत हो जाएगा. इस सिस्टम का सीधा असर राज्य के मौसम पर पड़ेगा. विभाग ने बताया कि ट्रफ लाइन बलिया, फिरोजपुर, शाहजहांपुर और पटियाला होते हुए पश्चिम बंगाल के मानसूनी सिस्टम और बंगाल की खाड़ी तक दिखाई दे रही है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. यहां घरों में पानी घुसने लगा है. इसके अलावा घरों की दीवार में दरारें पड़ने लगी हैं. लोगों को खाना बनाने और रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाड्रफनगर विकासखंड के पंसरा गांव के लोगों पर बारिश का कहर बरपा है. गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ का मौसम 16 सितंबर की रात से ही बदल रहा है. राज्य में कई जगह बारिश हुई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यहां भी बारिश के आसार
बिलासपुर में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 16 सितंबर को भी यहां बारिश हुई थी. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत महसूस हुई. मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर में आ रही हवाओं में नमी है. इसकी वजह से रिमझिम बारिश भी हो सकती है. बिलासपुर जिले के तापमान में डेढ़ डिग्री से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. यहां तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच बना हुआ है.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 09:33 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments