रायपुर: छत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों के लिए सोमवार का दिन एक ऐतिहासिक दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग से रायपुर होते हुए विशाखापट्टनम जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें और इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मेंटेनेंस दुर्ग स्टेशन पर किया जाएगा
वंदे भारत एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन से विशेष उद्घाटन ट्रेन के रूप में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी. नियमित सेवा की शुरुआत 20 सितंबर 2024 से होगी. यह ट्रेन दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिसमें गुरुवार मेंटेनेंस के लिए ट्रेन की छुट्टी होगी. ट्रेन का मेंटेनेंस दुर्ग स्टेशन पर किया जाएगा और इसमें कुल 16 कोच होंगे.
इन मार्गों से होकर गुजरेगी ट्रेन
दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20829) सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. वहीं, विशाखापट्टनम से दुर्ग लौटने वाली ट्रेन (ट्रेन संख्या 20830) दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:50 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस ट्रेन का मार्ग विजयनगरम, रायगड़ा, टिटलागढ़, लाखोली और रायपुर से होकर गुजरेगा.
किराए की जानकारी
– वंदे भारत एक्सप्रेस की सेकंड एसी का किराया 1215 रुपये और थर्ड एसी का 855 रुपये होगा.
– भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस की सेकंड एसी का किराया 1250 रुपये, थर्ड एसी का 855 रुपये है.
– समता एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी का किराया 2100 रुपये, सेकंड एसी का 1265 रुपये और थर्ड एसी का 905 रुपये है.
गौरतलब है कि बिलासपुर से रायपुर के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच की संख्या यात्री संख्या के अनुसार घटाकर 8 कर दी गई थी, लेकिन फिर भी ट्रेन पूर्ण नहीं भर पा रही थी. अब नई वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बीच यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी और दोनों क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
Tags: Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:40 IST