Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़नेचर लवर्स के लिए खास डेस्टिनेशन, यहां के जंगल और वन्यजीवों को...

नेचर लवर्स के लिए खास डेस्टिनेशन, यहां के जंगल और वन्यजीवों को देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

महासमुंद: अगर आप बरसात के समय अपने दोस्तों या परिवार के साथ कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो महासमुंद जिले के बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य आपके लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है. यह स्थान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और हरे-भरे जंगलों के लिए जाना जाता है, जो हर किसी का मन मोह लेते हैं. विशाल पेड़ों और अनगिनत वन्यजीवों से घिरा यह अभ्यारण्य, दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

150 से अधिक प्रजातियों के पक्षी और जंतु बरनवापारा अभ्यारण्य में वन्यजीव प्रेमियों के लिए बहुत कुछ है. यहां नीलगाय, जंगली सूअर, बाघ, तेंदुआ, साही, अजगर, मृग, सांभर, चीतल और काले हिरण सहित अनेकों प्रजातियों के जानवर देखे जा सकते हैं. यहां की सबसे खास बात है भौंकने वाला हिरण. साथ ही, यहां 150 से अधिक प्रजातियों के पक्षी जैसे तोते, बगुले और मोर भी देखे जा सकते हैं, जो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

खाने-पीने की अच्छी सुविधाएं भी मिल जाएंगी
प्रकृति की गोद में सुविधाजनक ठहराव बरनवापारा में आपको ठहरने और खाने-पीने की अच्छी सुविधाएं भी मिल जाएंगी. यहां रुकने के लिए कमरे उपलब्ध हैं, वहीं स्थानीय रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया जा सकता है. जंगल में भ्रमण करने के लिए पर्यटकों को गाइड और जीप (सुबह की सफारी) की सुविधा भी दी जाती है, जिससे पर्यटक यहां के वन्यजीव और पेड़-पौधों के बारे में जान सकते हैं.

अभ्यारण्य के वन्यजीवों के लिए बढ़ी सुविधाएं बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य, रायपुर से लगभग 100 किमी और महासमुंद से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित है. हाल ही में वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य के चलते यहां की मृदा में नमी बनी रहती है, जिससे घास प्रजाति तेजी से बढ़ी है. इससे वन्यजीवों को चरने के लिए पर्याप्त घास की सुविधा मिल गई है, जो उन्हें यहाँ लंबी अवधि तक टिकने में मददगार साबित हो रही है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Mahasamund News

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments