Tricity Today | रक्तदान शिविर
Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जाएंगे। सेक्टर 110 स्थित श्रमिक कुंज में स्वच्छता अभियान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह मुख्य अतिथि थे। उनके साथ नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिलाधिकारी मनीष वर्मा और नोएडा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
रक्तदान शिविर का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता प्रतिज्ञा से हुई, जिसमें सभी ने इस वर्ष अपने आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इसके बाद मंत्री और कार्यकर्ताओं ने श्रमिक कुंज में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद सेक्टर 31 स्थित रोटरी ब्लड बैंक आईएमए भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
भाजपा सेवा पखवाड़ा
इस अवसर पर मंत्री ने कहा, “हर साल प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाती है, जिसके माध्यम से पूरे देश में सेवा कार्यों का आयोजन होता है। मोदी के नेतृत्व में भारत की एक नई पहचान बनी है। हमें गर्व है कि हम ऐसे नेता के साथ काम कर रहे हैं, जिनका पूरा जीवन त्याग, समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि इन सेवा कार्यों के माध्यम से हम न केवल प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं, बल्कि जन सेवा का एक व्यापक अभियान भी चलाते हैं।”
ये रहे शामिल
कार्यक्रम में राकेश शर्मा, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, मनीष शर्मा, महेश अवाना, तन्मय शंकर, युद्धवीर चौहान, चमन अवन, रवि प्रधान, उमेश यादव, रामनिवास यादव, प्रज्ञा पाठक, पंकज झा, गोपाल गौड़, मोहित शर्मा, विपिन भगत, रवि मिश्रा, प्रवीण चौहान, तुषार गोयल, आकाश चौहान, साधना शर्मा, कपिल धारीवाल, गुरनीत सिंह, उमंग मित्तल, परविंदर बैरागी, संजय बैसला, अशोक मिश्रा और धर्मेंद्र चौहान प्रमुख रहे।